चंदौली, दिसम्बर 31 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलिया कस्बा स्थित डीह बाबा मंदिर के समीप ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान सुरेंद्र गुप्ता की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मंगलवार को ग्राम सभा की बंजर भूमि का सीमांकन कराया। इस दौरान राजस्व विभाग ने 0.0820 हेक्टेयर ग्राम सभा की बंजर भूमि का सीमांकन किया। ग्राम प्रधान की शिकायत पर कानूनगो जितेंद्र सिंह एवं लेखपाल दिनेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर सीमांकन की कार्रवाई पूरी की। बताया गया कि ग्राम सभा की ओर से भूमि पर बोर्ड लगाए जाने के बावजूद गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने के लिए दीवार बनाई गई थी। सीमांकन के बाद अवैध रूप से बनाई गई दीवार को ढहाने के लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई। जैसे ही जेसीबी द्वारा दीवार गिराने की प्र...