ललितपुर, नवम्बर 4 -- तालबेहट। ग्राम कडेसराकलाँ में अवैध खनन का खेल लगातार तेज़ होता जा रहा है। गांव सभा की भूमि पर जेसीबी मशीनों से लाल मोरम व मिट्टी का बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा है, लेकिन राजस्व विभाग, खनन विभाग और स्थानीय पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय बनी हुई है। ताज़ा मामला गांव सभा के आराजी नंबर 1479 और 1525 का है, जहाँ खनन माफिया दिन-दहाड़े पहाड़ी को काटकर ट्रैक्टर-ट्रालियों में मिट्टी भरकर बेच रहे हैं। ग्रामीणों ने लेखपाल, थाने और खनन विभाग तक कई शिकायतें कीं, मगर कार्रवाई के अभाव में अवैध खनन पर लगाम नहीं लग सकी।ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रहे ट्रैक्टर परिवहन से गाँव की कच्ची सड़कों पर धूल उड़ रही है, खेतों के मेड़ टूट रहे हैं और पहाड़ी का प्राकृतिक स्वरूप नष्ट हो रहा है। लेकिन शिकायतों के बावजूद संबंधित विभाग "जांच जारी है" ...