मेरठ, सितम्बर 27 -- परतापुर के भूड़बराल गांव में ग्राम सभा की जमीन कूड़ा घर बनती जा रही है। गांव के बाहरी छोर पर खसरा संख्या 62 की खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोग लगातार कूड़ा डाल रहे हैं। शरारती तत्व इसमें आग भी लगा देते हैं, जिससे उठने वाला जहरीला धुआं पूरे गांव में फैलकर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। शुक्रवार को ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम प्रधान अरुण विकल ने सीडीओ को पत्र लिखकर मामले का संज्ञान लेने और स्थायी समाधान की मांग की। ग्राम प्रधान का कहना है कि कई बार समझाने के बावजूद कुछ लोग कूड़ा डालना नहीं छोड़ रहे। आग लगने के बाद धुएं से लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...