गोरखपुर, जुलाई 21 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। अब ग्राम सभा की जमीन या सड़क पर किसी ने सीमांकन का सरकारी पत्थर हटाने का दुस्साहस किया तो तत्काल मुकदमा दर्ज होगा। जमीन विवाद के बढ़ते मामलों को देख प्रशासन ने सख्ती बरती है और इस पर रोकथाम के लिए निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि ग्राम समाज की जमीनों पर लगे पत्थर नसब को हटाने या कब्जा करने वालों पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम प्रधान और सचिव निगरानी करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान और सचिव को गांवों में सरकारी जमीनों की निगरानी करनी होगा, उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस पर सरकारी जमीनों पर कब्जा किए जाने की शिकायतें बढ़ गई हैं। ग्राम समाज की जमीनों पर सीमांकन कर लगाए गए पत्थर को हटाकर लोग कब्जा कर रहे हैं और वाद दाखिल कर मामले को उलझा द...