लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- पलिया के गांव बेला में ग्राम समाज की जमीन पर लगे शीशम के पेड़ चोरी कर काट लिए गए। मामले की सूचना वन विभाग सहित तहसील प्रशासन को दी गई। वन विभाग ने अज्ञात के खिलाफ केस काटने की कार्रवाई की है। वहीं लेखपाल ने भी एसडीएम को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। पलिया तहसील के गांव बेला कलां में दो दिन पहले ग्राम सभा की जमीन पर खड़े शीशम के चौदह पेड़ चोरी से काटकर गायब कर दिए गए। मामले की सूचना वन विभाग को लगी। सूचना पर मझगई रेंजर अंकित कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और कटे हुए शीशम के पेड़ की मुड‌‌‌्ढी की गिनती की, जिसमें 14 पेड़ काटे हुए पाए गए। रेंजर ने अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस काटकर जुर्माना कर दिया गया है। उधर इस संबंध में तहसीलदार ज्योति वर्मा से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस संबंध में जानकारी ...