महाराजगंज, मई 13 -- चिउटहां, हिन्दुस्तान संवाद। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर एकडंगा में एक एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जेसीबी लगवाकर अतिक्रमण साफ करा दिया गया। प्रधान अमेरिका प्रसाद की ओर से इस संबंध में एसडीएम सदर को शिकायती पत्र दिया गया था। इसमें सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई थी। ग्राम प्रधान की पहल पर प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए लेखपाल, कानूनगो एवं अन्य राजस्व कर्मियों की एक संयुक्त टीम गठित की। टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कब्जे की पुष्टि होते ही जेसीबी चलवाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। ग्राम प्रधान अमेरिका प्रसाद ने बताया कि यह भूमि ग्राम समाज के उपयोग के लिए आरक्षित है और चकबंदी ...