बदायूं, अक्टूबर 15 -- बदायूं। ग्राम सभा की खाली जमीन को लेकर मारपीट और पथराव के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के नौ लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई की है। हालांकि किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत नहीं की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। मामला फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के जगतुआ गांव का है। यहां गांव के पास स्थित ग्राम सभा की खाली जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया। गांव के एक व्यक्ति ने पूरी घटना की वीडियो बना ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और नौ लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई की। बताया गया कि अगर पुलिस समय रहते मौके पर नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना हो सकती थी। थानाध्यक...