फरीदाबाद, दिसम्बर 17 -- फरीदाबाद। गांव मोठूका के लघु सचिवालय में टीबी मुक्त पंचायत के तहत सोमवार तिगांव खंड की बैठक आयोजित की गई। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिगांव के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीश आर्य व कौराली के डॉक्टर राजेश सहित अन्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान डॉ. हरीश आर्य एवं डॉ. राजेश ने ग्राम सचिवों और सरपंचों को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि टीबी एक हवा से फैलने वाली बीमारी है, जो संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या बोलने से निकलने वाले सूक्ष्म कणों के माध्यम से फैलती है। टीबी के प्रमुख लक्षणों में दो सप्ताह से अधिक खांसी, लंबे समय तक बुखार रहना, लगातार वजन घटना, रात में पसीना आना, बलगम में खून आना, सीने में दर्द एवं गर्दन में गांठ शामिल हैं। साथ ही टीबी मुक्त पंचायत के मापदंड के बारे में संक्षेप म...