शामली, मई 1 -- खण्ड विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत मठाधीश बने ग्राम सचिव पर सीडीओ की गाज गिर गई है। सीडीओ शामली ने ग्राम सचिव पर उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवेहलना के संबंध में निलंबन की कार्रवाई की है। सीडीओ की कार्रवाई से खंड विकास में हड़कंप मचा हुआ। खंड विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत अट्टा निवासी व राज्य पिछड़ा आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य प्रमोद सैनी अट्टा ने सीडीओ शामली को पत्र देते हुए बताया कि 13 जनवरी को जनहित एवं पर्यावरण संरक्षण लिए ग्राम अट्टा की सार्वजनिक चौपाल एवं मेला परिसर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराये जाने के लिए ग्राम सचिव अनुज कुमार सचिव को निर्देशित किया गया था। कई बार निर्देश दिये जाने के उपरान्त भी ग्राम सचिव ने ग्रामीणों की मुख्य मांग का समाधान नहीं किया। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। इस संबंध ...