हापुड़, सितम्बर 17 -- हापुड़ विकास खंड की ग्राम पंचायत अनवरपुर के ग्राम सचिव ने जिला विकास अधिकारी पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। इसपर ग्राम सचिवों ने बुधवार को मोदीनगर रोड स्थित हापुड़ विकास खंड कार्यालय पर हंगामा किया। उन्होंने कार्य का बहिष्कार कर डीडीओ पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। इस संबंध में ग्राम सचिवों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। उधर बीडीओ का कहना है कि ग्राम सचिव मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। ग्राम सचिव अनवरपुर रमेश चंद ने बताया कि मंगलवार को जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान जिला विकास अधिकारी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। तरह-तरह के अपशब्द कहे। इसकी जानकारी ग्राम सचिव ने अन्य ग्राम सचिवों को दी तो उन्होंने जिला विकास अधिकारी के खिलाफ बुधवार ...