आजमगढ़, जनवरी 14 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। मार्टीनगंज विकास खंड क्षेत्र के छित्तेपुर ग्राम पंचायत में स्थित पंचायत भवन में चार माह से ताला बंद होने से ग्रामीणों का बुधवार को गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत भवन के सामने खड़े होकर ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया। छित्तेपुर ग्राम पंचायत में कुछ वर्ष पूर्व लाखों रुपये की लागत से पंचायत भवन का निर्माण कराया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि देख-रेख के आभाव में पंचायत भवन में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरा, पंखा, कुर्सी, मेज सब धीरे-धीरे गायब हो गए हैं। जब से पंचायत भवन बना हुआ है तब से आज तक इस भवन में ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान ने कभी भी बोर्ड की बैठक नहीं की। न ही ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान इस भवन में बैठते ह...