गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- गाजियाबाद। ग्राम सचिवों ने बुधवार को ऑनलाइन हाजिरी के विरोध सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ‌विकास भवन आकर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में तैनात सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी न लगाने की मांग व उनको साइकिल भत्ते के स्थान पर मोटरसाइकिल भत्ता देने आदि जैसी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन आकर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल और पंचायती राज अधिकारी जाहिद हुसैन को ज्ञापन सौंपा। ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों का ज्यादातर कार्य फील्ड का होता है, जिसको लेकर वह अपनी पंचायत से बाहर रहते है। इस कारण वह ऑनलाइन हाजिरी लगाने में असमर्थ होते है। साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारियों को...