मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- खतौली। शासन द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी और विकास अधिकारी पर लागू किए गए नियमों के विरोध में सोमवार को विकासखंड कार्यालय में ग्राम सचिवों ने प्रांतीय के आह्वान पर हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। पिछले दिनों शासन ने ग्राम सचिव के लिए ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के आदेश दिए थे। इसी को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समिति प्रांतीय की आह्वान पर सोमवार को ग्राम सचिवों ने विकासखंड कार्यालयमें हाथों पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। सचिवों का कहना था कि जब से शासन ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के आदेश दिए हैं तब से कहीं पर विकास कार्य नहीं हो पा रहा है, इसके अलावा ग्राम सचिवों से गैर विभागों के कार्य भी कराई जा रहे हैं। बताया कि प्रांतीय के आहवान पर एक दिसंबर से चार दिसंबर तक हाथों ...