चंदौली, दिसम्बर 4 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड कार्यालय पर बुधवार को प्रदेश स्तरीय पंचायत सचिव संगठन के आह्वान पर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली एवं अन्य विभागों का कार्य जबरन ग्राम सचिवों से कराने के विरोध में काला फीता बांधकर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली समेत मूल विभागीय दायित्वों के अतिरिक्त अन्य विभागीय कार्य सचिवों से कराया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान ग्राम पंचायत सचिवों ने कहा कि सरकार हमें बिना संसाधन दिये रोबोट की भाति कार्य लेना चाहती है। कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली ग्रामीण क्षेत्रों की कार्यप्रणाली के अनुकूल नहीं है और इससे फील्ड वर्क तथा पंचायत के नियमित कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। साथ ही अन्य विभागों का अतिरिक्त कार्य सचिवों पर अनावश्यक भार डाल रह...