हापुड़, दिसम्बर 3 -- सिंभावली। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारियों ने मंगलवार को ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था और उनसे लिए जा रहे गैर-विभागीय कार्यों को लेकर विरोध जताया। कर्मचारियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर कार्य शासकीय कार्य किया। कहा कि उनकी मांगें पूरी न होने पर चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। ग्राम सचिव उदयवीर सिंह ने बताया कि विभागीय व्यवस्था से बाहर के कार्यों का लगातार बढ़ता बोझ उन्हें कार्य करने में बाधित कर रहा है। इसी वजह से विरोध स्वरूप चार दिसंबर के बाद सभी सचिव सरकारी व्हाट्सएप ग्रुपों से स्वयं को अलग कर लेंगे।इसके साथ ही सभी सचिव 10 दिसंबर से अपने निजी वाहनों का उपयोग पूरी तरह बंद कर देंगे। उनकी मांगों की सुनवाई न होने पर 15 दिसंबर को सभी सचिव अपने-अपने डोंगल जमा कर देंगे, जिससे ऑनलाइन कार्य प्रभावित हो सकता है। ...