देवरिया, फरवरी 1 -- पथरदेवा (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम।बीसी सखी (बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट) अब ग्राम सचिवालय में बैठकर अपना काम-काज निपटाएंगी। शासन के निर्देश के बाद भी अभी तक अधिकतर जगहों पर ग्राम सचिवालयों में बीसी सखियों को बैठने के लिए जगह उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसकी जानकारी होने पर मिशन निदेशक ने फिर से सभी डीएम/सीडीओ को रिमाइंडर भेजा है। इसमें बीसी सखियों को तत्काल ग्राम सचिवालय में जगह देने को कहा गया है। जिले में कुल 944 बीसी सखियों ने प्रशिक्षण लिया है जिनमें से वर्तमान में 739 बीसी सखी सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। बीसी सखी लोगों को उनके दरवाजे पर ही बैकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं। ये बीसी सखियां बैंक की एक मिनी ब्रांच बनकर गांव में लेन-देन से लेकर खाता खोलने जैसी सुविधाएं दे रही हैं। बीसी सखी अब तक अपने घरों से ही काम-काज निप...