बस्ती, फरवरी 15 -- बस्ती, निज संवाददाता। पंचायत भवन व गांव में गंदगी को लेकर सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने दो कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौआ खुर्द ग्राम पंचायत का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन व गांव में कूड़े का ढेर लगा था। गांव में तैनात सफाईकर्मी सावित्री देवी बिना किसी कारण के अनुपस्थित मिली। आमा तृतीय में तैनात सफाई कर्मी इंद्रजीत अनुपस्थित पाये गए। दोनों सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन बाधित कर दिया गया। तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...