कुशीनगर, अप्रैल 8 -- कुशीनगर। शासन द्वारा ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को गांव में ही आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्राम सचिवालयों की स्थापना करा कर वहां कम्प्यूटर उपलब्ध कराया गया है। मगर जिले की कई ग्राम पंचायतों में ये कंप्यूटर ग्राम सचिवालय के बजाय प्रधान के घरों की शोभा बढ़ा रहे हैं। कई ग्राम पंचायतों में खराब पड़े हैं, जिसे जिम्मेदारों द्वारा ठीक कराने की जहमत भी नहीं उठायी जा रही है। इस तरह जिस उद्देश को लेकर सरकार ने कम्प्यूटर लगाये गए उसपर पानी फेरने का काम जिम्मेदारों द्वारा किया जा रहा है। जिले में कुल 980 ग्राम पंचायतें हैं। शासन ने ग्राम पंचायतों में सचिवालय बनवाकर वहां मेज, कुर्सी, इन्वर्टर, कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था कर डिजिटल कार्यालय बनाया। सचिवालय में सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) स्थापित की गयी। पंचायत सहायक...