लखनऊ, अक्टूबर 8 -- गांव के लोगों को अब आधार कार्ड बनवाने के लिए दौड़भाग नहीं करनी होगी। ग्राम सचिवालयों में ही आधार कार्ड बनवाने की सुविधा उन्हें दी जाएगी। पंचायतीराज विभाग और यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के बीच एमओयू किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से एमओयू किए जाने को सहमति दे दी गई है। अब जल्द आधार कार्ड यहां पर बनना शुरू होंगे। पंचायतीराज विभाग की ओर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। जल्द एमओयू किया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को यह सुविधा दिलाई जाएगी। अभी गांव के लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में चक्कर लगाना पड़ता है। अब ग्राम सचिवालय में ही कंप्यूटर ऑपरेटर आधार कार्ड बनाएंगे और उन्हें बेवजह परेशान नहीं होना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...