रांची, मई 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। रांची में शनिवार को ग्राम संसद-झारखंड चैप्टर कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन किया गया। कॉन्क्लेव में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने विशेष रूप से भाग लिया। उन्होंने कहा कि ग्राम संसद ग्रामीण लोकतंत्र का सबसे प्रमाणिक और प्रभावी मंच है। जब तक नीति निर्माण की प्रक्रिया में गांव की असली आवाज शामिल नहीं होगी, तब तक विकास अधूरा रहेगा। झारखंड के हर गांव की महिलाएं, युवा और किसान इस बदलाव के हिस्सेदार बनें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे विधानसभा स्तर पर इन चर्चाओं में आए सुझावों को सरकार के समक्ष रखने का कार्य करेंगी। कॉन्क्लेव में ग्राम सभाओं को सशक्त करने और योजनाओं में प्राथमिकता देने की मांग की गई। साथ ही, योजनाओं की निगरानी में समुदाय की भागीदारी व सोशल ऑडिट करने, पंचायतों में महिलाओं की भागी...