पाकुड़, अक्टूबर 13 -- प्रखंड अन्तर्गत खकसा संकुल स्तरीय महिला प्राथमिक स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड के ईसी वन की विस्तारित बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। बैठक में कुल 25 ग्राम संगठन के ईसी सदस्य उपस्थित हुए। इस दौरान विभिन्न योजनाओं पर चर्चा किया गया। सभी 25 ग्राम संगठन के ईसी सदस्यों के द्वारा बचत की जानकारी ली गई। सभी ग्राम संगठन से ऋण का किस्त एवं ब्याज वापसी की समीक्षा की गई। सभी स्वयं सहायता समूहों का एमआईएस में भीपीआरपी के इंट्री पर चर्चा की गई। साथ ही मुख्यमंत्री पशुधन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की गई। दीदी बाड़ी योजना लाभुक की सूची और अधिक से अधिक देने हेतु सभी ग्राम संगठन के पदाधिकारी को बताया गया है। वहीं एलआईसी और पलाश जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वावधान में एलआईसी एजेंट की बहाली के लिए आवेदन जमा कराने का निर्...