रामपुर, सितम्बर 16 -- रामपुर। एनआरएलएम से गरीबों को जोड़ने के लिए ग्राम संगठन बनाए जाएंगे। जिले में इसके गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। बिजनौर से 13 टीमों ने रामपुर जिले में ग्राम संगठन के गठन करने के लिए भ्रमण शुरू कर दिया है। ये टीमें 40 दिनों तक लोगों को समूह से जोड़ने का काम करेंगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार की राह दिखाई जा रही है। इसमें महिलाओं को गरीबी से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में एनआरएलएम के अंतर्गत छह हजार से अधिक महिलाओं के समूह संचालित हो रहे हैं। जिनको समय-समय पर सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इन समूहों को एकत्रित कर अब ग्राम संगठन बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए बिजनौर से 13 टीमें रामपुर में पहुंच चुकी हैं। इन टीमों के द्वारा गांवों में पहुंचकर...