पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- पीलीभीत। अब ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए जिलेभर में ग्राम संगठन के कार्यालय खोले जाएंगे, जहां पर महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बैठकर कामकाज कर सकेगी। इससे गांव में विकास कार्य को रफ्तार मिलेगी। इस योजना पर क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है। जनपद भर में 720 ग्राम पंचायतें संचालित की जा रही है। वर्तमान समय में प्रत्येक ग्राम पंचायत में अपना पंचायत सचिवालय का भवन नहीं है। गांव के किसी न किसी भवन में पंचायत सचिवालय संचालित किए जा रहे हैं। अब विकास योजनाओं को रफ्तार देने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम संगठन का कार्यालय खोलने का फैसला लिया गया है। इस पर पूरनपुर ब्लाक क्षेत्र से शुरूआत हो गई है। पंचायत सचिवालय में कार्यालय खोलेकर महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कामकाज कर सकेंगे। ...