चाईबासा, अक्टूबर 7 -- गुवा संवाददाता। गुवा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को महिलाओं की ग्राम संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र की कई स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी महिलाएं शामिल हुईं। इस दौरान महिलाओं ने सामूहिक रूप से संगठन को और मजबूत करने, आर्थिक सशक्तिकरण, बचत तथा ऋण प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ग्राम संगठन महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम है। इससे न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है, बल्कि वे सामाजिक निर्णयों में भी अपनी भूमिका निभा रही हैं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन की नियमित बैठकें समय पर आयोजित की जाएंगी ताकि समूह की गतिविधियों की निरंतर समीक्षा हो सके। संगठन की पदाधिकारियों ने बताया क...