हापुड़, नवम्बर 16 -- बाबूगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शेखपुर में रविवार को शांति देवी-कैलाश चंद्र राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। परम पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी महाराज ने अपनी जन्मभूमि पर उपस्थित होकर भूमि पूजन किया और जनसेवा के एक नए अध्याय की शुरुआत की। यह अस्पताल उनके माता-पिता की स्मृति में समर्पित है, जो आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगा। संबोधन में स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी महाराज ने ग्राम शेखपुर सहित पूरे क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि यह अस्पताल ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व परिवर्तन लाएगा। कपिल त्यागी (यथार्थ हॉस्पिटल्स) द्वारा अस्पताल के लिए आवश्यक चिकित्सीय मशीनों एवं आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी। लगभग 7 बीघा भूमि मे...