संतकबीरनगर, जनवरी 25 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। पौली ब्लाक के सातो न्याय पंचायतो मे पौली, रामपुर, शिवबखरी, मड़पौना, किशुनपुर, बगही, शनिचरा बाजार में शनिवार को शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे शिक्षा को मजबूत करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे सीएम फेलो अंकित तिवारी न्याय पंचायत रामपुर बीईओ अर्जुन प्रसाद न्याय पंचायत बगही मे माँ सरस्वती के चित्र पर मलयार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। सीएम फेलो अंकित तिवारी ने कहा कि गांव में शिक्षा को मजबूत करने के लिए विद्याल, अभिभावक व समुदाय का समन्वय होना नितांत आवश्यक है। इसमे से यदि एक भी कड़ी टूटी तो शिक्षा में मजबूती नही मिल पायेगा। इसके लिये आप सभी समन्वय स्थापित कर लक्ष्य की प्राप्ति करे। खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद ने कहा कि परिषदीय विद्यालय अब कानवेंट से क...