गुमला, मई 17 -- पालकोट, प्रतिनिधि। वनवासी कल्याण केंद्र की बैठक शुक्रवार को पालकोट में आयोजित हुई। सोहर साहु सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित इस प्रखंड स्तरीय बैठक में जून माह में आयोजित होने वाले ग्राम विस्तारक अभियान और ग्राम समिति गठन की तैयारी को लेकर मंत्रणा की गई। बैठक में वनवासी कल्याण केंद्र के कार्य व उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा हुई और ग्राम विस्तारक योजना को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता विभाग संगठन मंत्री माननीय खेदु नायक ने की। मौके पर पालकोट प्रखंड के विस्तारक, प्रमुख कार्यकर्ता व स्थानीय अभिभावक उपस्थित थे। बैठक में प्रधानाचार्य अशोक कंसारी, आचार्य सुदर्शन होता, दीपक मिश्रा, संजय मिश्रा, मंगली कसेरा, सचिता देवी, जितेन्द्र लोहरा, शत्रुघ्न महली, संध्या देवी सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लि...