चाईबासा, अप्रैल 30 -- चाईबासा। झींकपानी प्रखंड के सोनापोसी गांव में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण मुंडा राम बुड़ीऊली कि अध्यक्षता एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इस पर जोर दिया गया। साथ ही सर्वसम्मति से ग्राम विकास शिक्षा समिति का गठन किया गया। समिति का उद्देश्य गांव के विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था की निगरानी और मूल्यांकन करना है। विजय गोप को समिति का अध्यक्ष, हरिश बुड़ीऊली को सचिव और कृष्णा बुड़ीऊली को उपाध्यक्ष बनाया गया है। समिति के संरक्षक राम बुड़ीऊली बनाये गये, जबकि चिंटू बुड़ीऊली, प्रभात बुड़ीऊली और रामनाथ टोपनो को सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में विधालय शिक्षक की कमी पर चिन्ता व्यक्त की गई कि सोनापोसी के प्राथमिक विद्यालय में 88 बच्चों पर केवल एक शिक्षिका कार्यरत हैं, ...