बुलंदशहर, जनवरी 22 -- उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक प्रतिनिधि के चुनाव में जिले की सभी सातों तहसील क्षेत्र में स्थित शाखाओं पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के जिला प्रबंधक विशाल गौड़ ने बताया कि जिले की सभी सातों शाखाओं के प्रतिनिधि चुनाव में एक-एक प्रत्याशी रह जाने के कारण सभी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। बुलंदशहर से नरेन्द्र सिंह नोविल, खुर्जा से सुनील सोलंकी, डिबाई से बबली राज और सिकंदराबाद से वीरेन्द्र सिंह प्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं। अनूपशहर से मदनपाल सिंह, पहासू से श्रीपाल सिंह, स्याना से छबील सिंह त्यागी को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। उधर, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए निर्विरोध चुने जाने...