बांदा, जनवरी 20 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष पद के चुनाव में एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। ऐसी स्थिति में इन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाएगा। ब्लाक सभागार में निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं। निर्वाचन अधिकारी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. रामनरेश उमराव व सहायक निर्वाचन अधिकारी अवर अभियंता ग्राम अभियंत्रण विभाग प्रखंड संजय कुमार ने बताया कि 20 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल किया जाना था। प्रद्युम्न द्विवेदी निवासी पनगरा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। 22 जनवरी को नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन, 27 जनवरी को मतदान व मतगणना की जाएगी। बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि कुल 4229 मतदाता हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान किसी अन्य द्वारा अपना नामांकन पत्र दा...