गढ़वा, अगस्त 20 -- रमना, प्रतिनिधि। एसबीआई फाउंडेशन और केजीवीके की ओर से संचालित ग्राम सेवा परियोजना के माध्यम से रमना प्रखंड के पांच गांवों सिलीदाग, गम्हारिया, जिरूआ, मानदोहर व चना कला की तस्वीर बदलने लगी है। उक्त गांवों में संस्था की ओर से 60 स्ट्रीट लाइट, दो एंबुलेंस और एक कचरा वाहन उपलब्ध कराया गया है। उक्त सुविधाएं अब ग्रामीणों को शहर में होने का एहसास दिलाता है। उसके साथ ही गांवों में नियमित स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उसके लिए संस्था की ओर से चिकित्सक व नर्स की व्यवस्था की गई है। उक्त टीम अबतक लगभग एक हजार मरीजों की जांच कर दवाइयां दे चुकी हैं। ग्राम सेवा परियोजना के माध्यम ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला सशस्क्तिकरण, युवाओं के कौशल विकास को बेहतर करने को प्राथमिकता दी गई है। परियोजन के माध्यम से सभी चयनित...