एटा, नवम्बर 11 -- ग्राम विकास और ग्राम पंचायत अधिकारियों का धरना प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। सीडीओ की कई चेतावनियों के बाद भी ग्राम विकास/ग्राम पंचायत संघ के अध्यक्ष कर्मचारियों के साथ विकास भवन परिसर में लाउड स्पीकर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करते हुए मांगों को लेकर आक्रोश प्रदर्शन करते रहे। धरना प्रदर्शन के दौरान ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार एवं ग्राम पंचायत संघ के अध्यक्ष रजनीश यादव ने बताया कि सीडीओ ने दोनों पंचायत सचिवों को बिना किसी आधार के बगैर नोटिस और जांच कराए निलंबित किया है। उन्होंने मांग की दोनों पंचायत सचिवों को बहाल किया जाए। वहीं सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने कहा कि ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारी बगैर किसी कारण और सूचना के कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे ग्राम पंचायतों में जीपीडीप...