चंदौली, दिसम्बर 4 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने तथा विरोध करने पर उसके पति सहित परिजनों की पिटाई के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली ने एक ग्राम विकास अधिकारी सहित तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट से आदेश जारी होते ही आरोपियों में हड़कंप मच गया है। धानापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 31 अक्टूबर की शाम रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प को पुलिस ने हस्तक्षेप कर शांत करा दिया था, लेकिन अगले दिन सुबह ही वह घटना महिला के साथ छेड़छाड़ एवं उसके पति और परिजनों के साथ मारपीट की गई। वही शिकायत करने पर पुलिस ने ग्राम विकास अधिकारी के प्रभाव में आकर महिला के पति व उसके जेठ सहित चार लोगों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और पी...