रामपुर, जुलाई 18 -- मुकदमें को वापस न लेने और तलाक नहीं देने पर ग्राम पंचायत अधिकारी महिला को उसके पति द्वारा गाली गलौच, मारपीट की गई और पंचायत भवन में घुसकर मारपीट की जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़िता अधिकारी को पति सहित उसके परिवार से जान माल का खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने आरोपी पति सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नगर पंचायत मसवासी थाना स्वार और हाल निवासी थाना क्षेत्र के गाव मंझरा अब्बास नगर निवासी रिंकी भारती जो ब्लाक स्वार तहसील टांडा में ग्राम पंचायत अधिकारी है। की शादी ढाई वर्ष जनपद मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा के ग्राम मसतल्लीपुर कटार मल निवासी अजय कुमार के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ वर्ष 2024 में एक मुकदमा थाना स्वार में पंजीकृत कराया था। तब से ही आरोपी पति अजय कुमार और उ...