बरेली, जून 3 -- ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात पत्नी ने परिजनों के साथ मिलकर ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात पति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। जिससे ग्राम विकास अधिकारी घायल हो गए। दंपति का पारिवारिक विवाद चल रहा है। ग्राम विकास अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शेरगढ़ ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार गत दिनों मीरगंज ब्लॉक में तैनात थे। उनकी शादी दिसंबर 2022 में मीरगंज में तैनात रह चुकीं ग्राम पंचायत अधिकारी से हुई थी। वह वर्तमान में ब्लॉक स्वार रामपुर में तैनात हैं। अजय कुमार का आरोप है कि उनका पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा है। नौ अक्टूबर 2023 को वह अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगरिया सादात के पंचायत घर के रास्ते पर जा रहे थे। इस दौरान पत्नी ने परिजनों के साथ मिलकर धारद...