रामपुर, मार्च 4 -- शिकायत मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें काफी खामियां मिली। जिसके लिए उन्होंने अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भाजपा महामंत्री अमित सक्सेना की शिकायत पर ब्लॉक क्षेत्र के गांव छपर्रा ओर लखीमपुर पहुंचे विकास खंड अधिकारी ऋषिपाल ने शिकायत का संज्ञान में लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी रिजवाना शमीम और ग्राम प्रधान सतीश कुमार व रोजगार सेवक प्रदीप को तुरंत फोन कर मौके पर बुलाया। उन्होंने कहा कि जल निकासी न होने के कारण ग्रामीण परेशान है। उनकी समस्या को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। निरीक्षण के दौरान विकासखंड अधिकारी ऋषि पाल, ग्राम विकास अधिकारी रिजवाना शमीम, ग्राम प्रधान सतीश कुमार, रोजगार सेवक प्रदीप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...