सुल्तानपुर, अगस्त 19 -- कादीपुर संवाददाता। ग्राम विकास अधिकारी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने महिला प्रधान के पति के विरुद्ध केस दर्ज किया है। सुशील कुमार कादीपुर विकास खंड में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि सोमवार को शाम लगभग चार बजे ग्राम पंचायत बहोरापुर के प्रधान पति आए और अनियमित भुगतान किए जाने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार की तहरीर पर प्रधान पति वीरबहादुर सिंह के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर मामले की जांच की शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...