अयोध्या, मई 30 -- पूरा बाजार ,संवाददाता। विकासखंड पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम नारा जोगापुर निवासी दिनेश सिंह ने आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत किया था कि उनके घर के सामने इंडिया मार्क टू हैंडपंप की चौकी टूट गई है जिसे बनवाया जाए। इसके संबंध में एडीओ पंचायत पूरा बाजार रवींद्र कुमार वर्मा ने जिला पंचायत राज्य अधिकारी को अपने पत्र के माध्यम से सूचित किया कि नल की चौकी सामान्य स्थिति में है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से मिलकर हैंडपंप की फोटो के साथ गलत सूचना देने का प्रमाण पत्र दिया। जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने एडीओ पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी को गलत सूचना देने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस संबंध में एडीओ पंचायत पूरा बाजार रविंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि उन्होंने सूचना सही दी होगी। अगर उनको नोटिस मिलेगी तो...