मैनपुरी, अक्टूबर 13 -- घिरोर ब्लाक की आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में सचिव का काम देख रहे संतोष यादव द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर की है। आरोप लगाया है कि स्वच्छ भारत मिशन तथा अन्य कार्यों का नियम विरुद्ध भुगतान किया गया है। मौके पर काम नहीं कराया गया। शिकायत पर डीएम ने जांच कराने और दोषी मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीएम को शिकायती पत्र देकर मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत के प्रधान कैलाश चंद्र ने जानकारी दी कि गांव में तैनात ग्राम विकास अधिकारी संतोष यादव ने उन्हें जानकारी दिए बिना स्वच्छ भारत मिशन के तहत आने वाले बजट को एक वर्ष पहले मनमानी फर्म में ट्रांसफर कर दिया। जब इस संबंध में बात की गई तो पंचायत सचिव ने उन्हें गुमराह किया। ग्र...