एटा, दिसम्बर 4 -- एटा। ऑनलाइन बायोमेट्रिक हॉजिरी के विरोध में जिले के ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारी बीते कई दिनों से लगातार बांजुओं पर काली पट्टी बांध सांकेजिक विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी क्रम गुरुवार को भी अधिकारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि ऑनलाइन बायोमेट्रिक हाजिरी के कारण ग्राम विकास अधिकारियों को अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साइकिल यात्रा का भत्ता देकर मोटर साइकिल और कारों से कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि बॉयोमेट्रिक हाजिरी को खत्म किया जाए। उन्होंने बताया इसी समस्या के संबंधी में 05 दिसंबर दिन शुक्रवार को कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन संबंधित अधिकारियो...