पीलीभीत, जुलाई 16 -- बीसलपुर। लंबे समय मेडिकल अवकाश पर चल रहे ग्राम पंचायत अधिकारी को विभागीय कार्यों में उदासीन बरतने, निर्देशों की अवहेलना किए जाने के आरोप में डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया है। बीसलपुर ब्लाक कार्यालय में तैनात ग्राम विकास अधिकारी कमल किशोर विभागीय कार्यों को लेकर उदासीनता वरत रहे थे। अधिकारियों के आदेश के बाद भी सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा था। कई बार नोटिस देने के बाद भी सुधार न किए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी मेडिकल अवकाश पर चले गये। इसके बाद भी अधिकारियों का फोन न उठाने, जनसमस्याओं के निस्तारण में रूचि न रखने को लेकर डीपीआरओ रोहित जोशी ने ग्राम विकास अधिकारी कमल किशोर को निलंबित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...