मिर्जापुर, दिसम्बर 15 -- पड़री। विकास खंड पहाड़ी के ब्लॉक परिसर में सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर विरोध दर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सचिवों ने रोष व्यक्त करते हुए एडीओ पंचायत कृष्ण कुमार सिंह को अपने डोंगल सौंप दिया। जिससे ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के भुगतान की प्रक्रिया पूरी तरह से ठप हो गई। संगठन के महामंत्री मनीष मौर्य ने कहाकि ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों की जायज मांगें लंबे समय से शासन स्तर पर लंबित हैं। बार-बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। जिससे कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी दी कि शीघ्र उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो कार्य बहिष्कार कर जिला मुख्यालय धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। प्रदर...