सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- देवबंद ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारियों ने सोमवार को हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि सरकार ने उनके अधिकारों में कटौती होने से उनके कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। उनका यह भी आरोप है कि समय पर वेतन और भत्ता भी नहीं मिल रहा है। सोमवार को ग्राम पंचायत सचिवों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार ने उनके अधिकारों में कटौती किए जाने के कारण कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की ऐप पर उपस्थिति पंजीकरण कराने की प्रक्रिया पर नाराजगी जताते हुए सभी ग्राम पंचायत सचिवों ने एकसुर में कहा कि इस प्रक्रिया ने उनके काम को ओर अधिक जटिल बना दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समय पर वेतन और भत्ता न मिलने...