एटा, नवम्बर 6 -- ब्लॉक निधौलीकलां के दो ग्राम विकास अधिकारियों का निलंबन करने के विरोध में गुरुवार को विकास भवन मुख्य गेट पर ग्राम विकास अधिकारी संघर्ष समिति ने बैठक कर प्रदर्शन किया। गुरुवार को विकास भवन परिसर में निवेन्द्री सिंह की अध्यक्षता में ग्राम विकास अधिकारी संघर्ष समिति की आपातकालीन बैठक हुई। ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार और ग्राम पंचायत अधिकारी संघ अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि ब्लॉक निधौलीकलां के ग्राम विकास अधिकारी विपिन कुमार एवं विकास कुमार को सीडीओ ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बिना किसी नोटिस, स्पष्टीकरण लिए निलंबन आदेश जारी कर दिया गया। ग्राम विकास अधिकारियों ने बताया कि सीडीओ बिना किसी पूर्व सूचना के ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने पहुंच गए। वह वह पूर्व निर्धारित रोस्टर की ग्राम पंचायत में कार्य कर रह...