बागपत, जनवरी 31 -- ग्राम लोयन में प्रधान पर विकास कार्यों के लिए निकाले गए लाखों रुपये के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान पर आरोप है कि उन्होंने आरओ, वॉलीबॉल स्टेडियम में स्ट्रीट लाइट और जिम के लिए निकाली गई धनराशि का सही उपयोग नहीं किया। इस संबंध में ग्रामीण नरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को सीडीओ को प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की है। शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान ने 21 अक्टूबर 2024 को पांच आरओ लगाने के लिए 5 लाख निकाले थे, जबकि एक आरओ की कीमत लगभग 35 हजार है। इतना ही नहीं, लगाए गए आरओ में फिल्टर भी नहीं लगाए गए, जिससे ग्रामीणों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं, वॉलीबॉल स्टेडियम में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 19 सितंबर 2024 को धन निकाला गया, लेकिन अब तक स्टेडियम में कोई लाइट नहीं लगी। इसी तरह, ग्राम...