अमरोहा, अगस्त 26 -- ग्राम रोजगार सेवक संघ के समस्त विकास खंडों के ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य क्रॉप सर्वे रिक्त पंचायत के आवंटन के संबंध में शुक्रवार को पीडी अंबरीश कुमार से विकास भवन स्थित उनके कार्यालय में मिले थे। ग्राम रोजगार सेवक संघ का आरोप है कि पीडी ने संगठन की समस्याओं को गंभीरता से नहीं सुना। संगठन जिलाध्यक्ष कुबेर सिंह के प्रति उनका व्यवहार भी अच्छा नहीं रहा। ग्राम रोजगार सेवक संघ ने इस व्यवहार की निंदा की। 28 अगस्त को 11 बजे विकास भवन परिसर में पीडी अंबरीश कुमार के खिलाफ धरना देने की बात कही। कहा कि रोजगार सेवक 28 अगस्त को मनरेगा का कोई कार्य नहीं करेंगे। इस संबंध में सोमवार को ग्राम रोजगार सेवक संघ ने जोया ब्लाक पहुंचकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नितिन, विजेंद्र सिंह, जेपी सिंह, परम सिंह आदि मौजूद रहे। उध...