बस्ती, अगस्त 8 -- हर्रैया। ब्लाक सभागार में नवागत खंड विकास अधिकारी हर्रैया विनय द्विवेदी ने गुरुवार को ग्राम रोजगार सेवकों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने मौजूद सभी ग्राम रोजगारसेवकों का औपचारिक परिचय लेकर ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में कार्य अच्छा और गुणवत्तापरक होना चाहिए। कहीं से कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इस मौके पर विजय पांडेय, ज्ञानप्रकाश तिवारी, बृजेश सिंह, नंदकिशोर, वीरेन्द्र, अवनीश, संजीत सिंह, पंचलाल, अशोक शर्मा सहित अन्य ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...