बिजनौर, मार्च 16 -- होली के रंग के दिन ग्राम रहटोली में दलित वर्ग और सैनी वर्ग के बीच गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया था। उस समय दोनों पक्षों के लोगों ने इस विवाद को सुलझा दिया था और मामला शांत कर दिया था। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि कल दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और एक दूसरे से गाली गलौंज और मारपीट करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी कर डाली। थाना प्रभारी ने बताया कि इसमें कुछ लोग घायल भी हो गए हैं। पुलिस ने धारा 307 और अन्य के तहत दोनों पक्षों के 15-15 लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि इस संबंध में लगभग 7 लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...