पूर्णिया, जून 15 -- कसबा, एक संवाददाता। फर्जी ग्राम रक्षा दल बहाली के मुख्य आरोपी कसबा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 नेमाटोल निवासी राहुल कुमार ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इस घोटाले में बेरोजगार युवक-युवतियों को झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की गई थी। कसबा थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी राहुल कुमार ने स्वयं को ग्राम रक्षा दल व दलपति बहाली से जुड़ा पदाधिकारी बताकर सैकड़ों लोगों से नौकरी के नाम पर मोटी रकम की उगाही की थी। यह मामला तब सामने आया जब फर्जी नियुक्त युवाओं को दो महीने से वेतन नहीं मिला। असंतुष्ट युवक-युवतियों का एक समूह आरोपी राहुल कुमार के घर नेमाटोल पहुंचा। वहां ताला लगाकर राहुल फरार था। इसके बाद सभी युवाओं को ठगी का एहसास हुआ। बाद में पीड़ित युवाओं ने कसबा थाना पहुंचकर विस्तृत शिकायत दर्ज कराई। प्र...