कटिहार, अप्रैल 5 -- सालमारी, एक संवाददाता सालमारी में ग्राम रक्षा दल के द्वारा बैठक आयोजित कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता सौरभ कुमार राय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने बिहार सरकार से मांग की कि ग्राम रक्षा दल के सिपाहियों को अभिलंब बहाली कर सरकारी नौकरी का दर्जा दिया जाये। बैठक में सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने अपनी मांग को लेकर एक ज्ञापन तैयार किया हैं। जिसमें उन्होंने सरकार से अपनी मांग पूरी करने की अपील की है। प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार राय ने कहा की ग्राम रक्षा दल कई वर्षों से सरकारी दर्जा लेने के लिए संघर्ष कर रहा हैं। आगे जिला स्तरीय बैठक होगी। जिस में स्थानीय सांसद, विधायक जिला अधिकारी को ज्ञापन देने का कार्यक्रम है। लोगों की मांग है ग्राम रक्षा...